Uttar Pradesh : ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत | UP News |

2022-07-11 16

Uttar Pradesh : ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को फिलहाल राहत मिलती नहीं नजर आ रही है. लखीमपुर कोर्ट ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुबैर के खिलाफ लखीमपुर में सितंबर 2021 में केस दर्ज किया गया था. यह केस एक प्राइवेट चैनल के खिलाफ ट्वीट करने पर दर्ज किया गया था. जुबैर की जमानत अर्जी पर अब 13 जुलाई को सुनवाई होगी. | UP News |
#mohammedzubair #Lakhimpurhousecourt #mohammedzubairnews #UPNews